नमस्कार दोस्तों, आप सभी का मैं अपने इस ब्लॉग "Computer की दुनिया" में स्वागत करता हूँ। दोस्तों इस ब्लॉग का उद्देश्य आप सभी तक कम्प्यूटर से जुड़ी छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी जानकारी को पहुँचाना है। इस ब्लॉग से सम्बन्धित कोई भी सुझाव या अन्य कोई राय है तो आप सीधे नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट फॉर्म को भरकर अपना कीमती सुझाव साझा कर सकते है। आपकी हर प्रतिक्रिया का स्वागत है। This Blog is run by :- Sudhanshu Trivedi

LEARN COMPUTER WITH SUDHANSHU (CONTACT US ON :- 7838230738)

Main Parts of a Computer (Hardware & Software)

 कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसे मनुष्य के कार्य को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। 

कम्प्यूटर कीबोर्ड, माउस, सी पी यू तथा मॉनीटर को एक साथ अस्सेम्ब्ल करके प्रयोग किया जाता है। 

कम्प्यूटर के मुख्य पार्ट्स 

कंप्यूटर को 2  भागो में विभाजित किया गया है -



      • Hardware (हार्डवेयर)
      • Software (सॉफ्टवेयर)

Hardware (हार्डवेयर :- 

कम्प्यूटर के ऐसे पार्ट जिन्हें हम छू सकते है या कम्प्यूटर के फिजिकल पार्ट्स को हार्डवेयर कहते है। कम्प्यूटर हार्डवेयर के द्वारा ही हम सॉफ्टवेयर पर काम करते है। बिना हार्डवेयर के हमारा सॉफ्टवेयर किसी काम का नहीं होता है।  सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए हार्डवेयर की जरुरत होती है। 

 हार्डवेयर के 2 भाग होते है -

जैसे - मदरबोर्ड (MOTHERBOARD), सी पी यू (CPU), रैम (RAM), रोम (ROM), हार्डडिस्क (HARD DISC), कीबोर्ड (KEYBOARD), माउस (MOUSE) हार्डवेयर के पार्ट्स है। 



कुछ हार्डवेयर पार्ट्स की पिक्चर्स -


















Software (सॉफ्टवेयर) :-  

इंस्ट्रक्शन्स का एक ऐसा समूह जिसे कम्प्यूटर पर किसी विशेष कार्य को करने के लिए डिजाइन किया जाता है। इंस्ट्रक्शंस के ऐसे समूह को प्रोग्राम कहते है। अर्थात किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए डिजाइन किये गए प्रोग्राम को सॉफ्टवेयर कहते है। 

कुछ सॉफ्टवेयर और उनके प्रयोग निम्न्लिखित है :-

   

 Microsoft Word :- 

ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जो किसी डॉक्यूमेंट को बनाने, एडिट करने, फॉर्मेटिंग करने और  हार्डकॉपी में प्रिंट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। 

जैसे - रिज्यूम बनाना, लेटर हेड बनाना, मेल मर्ज करने के लिए आदि। 

   

 Microsoft Excel :-

किसी जानकारी को रो & कॉलम में फीड करने के लिए और एकाउंटिंग की कैलकुलेशन करने के लिए इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का पप्रयोग किया जाता है। इस एप्लीकेशन फाइल्स को स्प्रेडशीट कहते है।  

जैसे - सेल्स रिपोर्ट बनाना, सैलरी शीट बनाना आदि। 

Note :- रोजगार की फील्ड में एक्सेल के जरिए कई कम्पनियाँ डेटा एन्ट्री  की जॉब निकालती है।  १०वी और १२वी पास करने वालो के लिए MS-Office  करने के बाद जॉब मिलने के चांसेज़ रहते है। 

   

 Microsoft Powerpoint :- 

पॉवरपॉइंट का प्रयोग किसी इनफार्मेशन को डिजिटल ढंग से प्रस्तुत करने के लिए, समझाने के लिए करते है। 

Note :- आजकल कोरोना संक्रमण के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन में पॉवरपॉइंट का बहुत अधिक प्रयोग  किया जा रहा है।  ऑनलाइन क्लासेज में टी. वी.  पर दिखाए जाने वाले नोट्स पॉवरपॉइंट के जरिये ही प्रस्तुत किये जाते है।  



Application :-MS-Office, CorelDraw, Tally, Photoshop etc.

System :- Microsoft Windows, Apple macOS, Linux, Android and Apple's iOS.






Thank you............


 

Post a Comment

5 Comments

Thank you For your Valuable Comment