दोस्तों कंप्यूटर के charectersticks की बात की जाये तो कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस है जिसके जरिये हम किसी भी क्षेत्र का कोई भी वर्क बड़ी आसानी से कर सकते है। दोस्तों कंप्यूटर अपनी चौकाने वाली characterstics के कारण ही इतना पॉपुलर है।
तो आइये जानते है क्या है कंप्यूटर के characterstics
Characteristics of a Computer
- Speed
- Storage
- Accuracy
- Versatility
- No IQ
- No Feelings
- Diligence
- Power of Remembering
Speed
कंप्यूटर की सबसे बड़ी विषेशता उसकी चमत्कारी स्पीड है। कंप्यूटर की डिमांड भी सबसे अधिक इसकी स्पीड को लेकर बढ़ी है। जैसा हम पहले भी जान चुके है की सबसे पहला कंप्यूटर ENIAC computing system एक प्रक्षेपवक्र गणना (Trajectory Calculation) 30 सेकण्ड्स में कर लेता था जबकि एक मानव मस्तिष्क को लगभग 20 घण्टे या उससे अधिक समय लगता था। परन्तु आज के हाई क्वालिटी के प्रोसेसर निहित ऑपरेटिंग सिस्टम्स 10-15 PICO Seconds की स्पीड से यूजर का रिजल्ट देते है जो की किसी भी मानव के लिए असंभव है । और आनेवाले समय में इससे भी अधिक स्पीड के कंप्यूटर होंगे।
Storage
कम्प्टूयर की दूसरी सबसे विशेष बात यह है की इसमें जानकारी संभाल के रखने की क्षमता बहुत अधिक है। कंप्यूटर में हम अपनी फोटो, वीडियो, सर्टिफिकेट्स, लीगल पेपर्स, व् अन्य कई जानकारी जबतक चाहे तबतक रख सकते है। कंप्यूटर में अपने हिसाब से स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते है। 500gb हार्डडिस्क के स्टोरेज को 1tb में अपग्रेड किया जा सकता है ।
Accuracy
कंप्यूटर किसी भी इनपुट कमांड का बिल्कुल सटीक आउटपुट देता है। कंप्यूटर एक मशीन है जो की पूरी तरह से मनुस्य के द्वारा ऑपरेट की जाती है। इसलिए कंप्यूटर में जो यूजर करेगा वही होगा कंप्यूटर अपने आप से कुछ भी नहीं कर सकता।
No Feelings
जैसा की हम सब जानते है की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है और किसी भी मशीन में फीलिंग्स नहीं होती। कंप्यूटर भी हमारा फीलिंग लेस है। अगर मदरबोर्ड से रैम निकाल कर दूसरी रैम लगा दे तो मदरबोर्ड इस बात का कभी बुरा नहीं मानेगा और नहीं वर्क करना बंद करेगा इसलिए भी कंप्यूटर मनुस्य की अपेक्षा अच्छा है।
Versatility
हम एक ही समय में पूरी तरह से विभिन्न प्रकार के काम करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं। जैसे एक समय में ही गाने डाउनलोड, फोटो एडिटिंग, डाटा कॉपी करना, विडिओ चलाना आदि कार्य एक साथ कर सकते है।
Diligence
कंप्यूटर बिना रुके, बिना थके, बिना किसी त्रुटि के घंटो तक निरंतर कार्य कर सकता है। जहाँ पर मनुस्य एक समय पर थक जाता है और कार्य करना बंद कर देता है।
Power of Remembering
कंप्यूटर यूजर के द्वारा फीड की गयी कोई भी जानकारी को रेमेम्बर करके रखता है भले ही यूजर उस जानकारी को कंप्यूटर सिस्टम में सेव करके भूल जाये पर कंप्यूटर कभी नहीं भूलता।
No IQ
इतनी सारी खासियत होने के साथ ही कंप्यूटर का खुद का कोई आई क्यू लेवल नहीं है। कंप्यूटर यूजर के निर्देशों के अनुसार ही कार्य कर सकता है। कंप्यूटर सिस्टम बस एक टिन का डिब्बा होता है जबतक उसे ऑपरेट करने वाला यूजर न हो कंप्यूटर अपने आप से कुछ भी नहीं कर सकता।
धन्यवाद
#सुधांशु त्रिवेदी


0 Comments
Thank you For your Valuable Comment