नमस्कार दोस्तों, आप सभी का मैं अपने इस ब्लॉग "Computer की दुनिया" में स्वागत करता हूँ। दोस्तों इस ब्लॉग का उद्देश्य आप सभी तक कम्प्यूटर से जुड़ी छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी जानकारी को पहुँचाना है। इस ब्लॉग से सम्बन्धित कोई भी सुझाव या अन्य कोई राय है तो आप सीधे नीचे दिए गए कॉन्टैक्ट फॉर्म को भरकर अपना कीमती सुझाव साझा कर सकते है। आपकी हर प्रतिक्रिया का स्वागत है। This Blog is run by :- Sudhanshu Trivedi

LEARN COMPUTER WITH SUDHANSHU (CONTACT US ON :- 7838230738)

Computer Output Devices in Hindi New 2021 Update

 कम्प्यूटर के द्वारा दिया गया रिजल्ट देखने या सुनने के लिए जिन डिवाइसेज का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आउटपुट डिवाइस कहते है। दूसरे शब्दों में कंप्यूटर के वो सारे हार्डवेयर पार्ट्स जो कंप्यूटर में फीड की गयी जानकारी को यूजर के लिए देखने, सुनने या पढ़ने के रूप में प्रोसेस करके देते है वो सारे हार्डवेयर पार्ट्स आउटपुट डिवाइस कहे जाते है। 

जैसे - मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, प्लॉटर, हेडफोन्स आदि आउटपुट डिवाइसेस के उदाहरण है। 

कुछ महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइसेज़


* मॉनीटर *

इनपुट डिवाइसेज के द्वारा फीड की गयी जानकारी को कम्प्यूटर सी पी यू  प्रोसेस करता है और यूजर को देता है, इस प्रोसेस किये गए परिणाम को जिस डिवाइस के द्वारा देखते है उसे मॉनिटर कहते है। 



1


* प्रिंटर *

कंप्यूटर में बनाये गए किसी भी डेटा को या डॉक्यूमेंट को हार्डकॉपी के रूप में निकालने के लिए प्रिंटर का उपयोग होता है।  प्रिंटर के जरिये ही हम एक डॉक्यूमेंट की दूसरी फोटोकॉपी निकालते है। 



1.2

* स्पीकर & हेडफोन्स *

स्पीकर के जरिये कंप्यूटर में माइक के द्वारा  रिकॉर्ड की गयी आवाज़ को हम सुनते है। स्पीकर और हेडफोन्स दोनों ही ऑडियो और वीडिओ फाइल्स को सुनने के काम आते है। स्पीकर की ध्वनि तेज होती है जिसे आस-पास बैठे लोग भी सुन सकते है लेकिन हेडफोन्स के छोटे छोटे स्पीकर्स को कानो में लगाकर सुनते है जिससे पास बैठा कोई भी व्यक्ति हेडफोन्स की साउंड को नहीं सुन पाता है। 

1.3


* प्लॉटर *

 प्लॉटर  भी प्रिंटर की तरह एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग वेक्टर ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। 

1.4


Post a Comment

0 Comments