कम्प्यूटर के द्वारा दिया गया रिजल्ट देखने या सुनने के लिए जिन डिवाइसेज का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आउटपुट डिवाइस कहते है। दूसरे शब्दों में कंप्यूटर के वो सारे हार्डवेयर पार्ट्स जो कंप्यूटर में फीड की गयी जानकारी को यूजर के लिए देखने, सुनने या पढ़ने के रूप में प्रोसेस करके देते है वो सारे हार्डवेयर पार्ट्स आउटपुट डिवाइस कहे जाते है।
जैसे - मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, प्लॉटर, हेडफोन्स आदि आउटपुट डिवाइसेस के उदाहरण है।
कुछ महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइसेज़
* मॉनीटर *
इनपुट डिवाइसेज के द्वारा फीड की गयी जानकारी को कम्प्यूटर सी पी यू प्रोसेस करता है और यूजर को देता है, इस प्रोसेस किये गए परिणाम को जिस डिवाइस के द्वारा देखते है उसे मॉनिटर कहते है।
1 |
* प्रिंटर *
कंप्यूटर में बनाये गए किसी भी डेटा को या डॉक्यूमेंट को हार्डकॉपी के रूप में निकालने के लिए प्रिंटर का उपयोग होता है। प्रिंटर के जरिये ही हम एक डॉक्यूमेंट की दूसरी फोटोकॉपी निकालते है।
1.2 |
* स्पीकर & हेडफोन्स *
स्पीकर के जरिये कंप्यूटर में माइक के द्वारा रिकॉर्ड की गयी आवाज़ को हम सुनते है। स्पीकर और हेडफोन्स दोनों ही ऑडियो और वीडिओ फाइल्स को सुनने के काम आते है। स्पीकर की ध्वनि तेज होती है जिसे आस-पास बैठे लोग भी सुन सकते है लेकिन हेडफोन्स के छोटे छोटे स्पीकर्स को कानो में लगाकर सुनते है जिससे पास बैठा कोई भी व्यक्ति हेडफोन्स की साउंड को नहीं सुन पाता है।
* प्लॉटर *
प्लॉटर भी प्रिंटर की तरह एक हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग वेक्टर ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

0 Comments
Thank you For your Valuable Comment